Google ने हाल ही मे अपने सबसे बढिया ऑफर को लाँच किया है. Google अपने Gemini AI Pro का सबस्क्रिप्शन एक साल के लिये भारतीय Students को फ्री देने जा रहा है.
इसमे आप AI के मदद से Unlimited Homework Help, Exams के लिये Revision और Writing भी कर सकते है. इसके अलावा इसमे आप Google Veo 3, Deep Research, NotebookLM को ऍक्सेस कर सकते है और 2TB तक का फ्री स्टोरेज भी पा सकते है.
Gemini AI pro की मदद से Students अपने होमवर्क को आसन तरीके से कर सकते है, इसमे Students जिस भी Subject पर काम कर रहे हो उसका का इमेज अपलोड कर सकते है और Google Gemini से छोटे छोटे स्टेप्स मे जवाब पाने के लिये मदद ले सकते है.
आप अगर किसी Exam के लिये तयारी कर रहे है तो आप अपने Documents या खुद से बनाये हुए Notes को Google Gemini AI Pro पर अपलोड कर सकते है जिस से आपको यहा से Practice Test, Study Guide या Podcast मिल सकते है जो आपको Exam के लिये तयारी करने मी मदद कर सकते है.
Gemini AI 2.5 मॉडेल के मदद से आप तेजी सी किसी भी काम को कर सकते है. Google Veo 3 की मदद से आप किसी भी Image या Text से कुछ समय मे ही Video बना सकते है. Deep Research के साथ आप किसी भी काम को आसानी से और जल्दी कर सकते है. इसमे आप अपने किसी भी टॉपिक के लिये रिसर्च कर सकते है, जिससे आपको अच्छे रिझल्ट्स मिलेंगे. इसके अलावा आप Audio Overviews के मदद से आपके किसी भी Reports को Podcast मे convert कर सकते है और इस Podcast को कही भी सुन सकते है.
Google Gemini AI Pro मे आपको Gmail, Google Drive या Google Photos के फाईल्स का Backup लेने के लिये 2 TB तक का स्टोरेज मिल रहा है. NotebookLM आपको किसी भी Pdf, Videos, Audio Files, Google Docs को summarise करके आपको Topics और Audio Files मे दे सकता है, जिससे आप को कठीण सवालो को समजने या सुलझाने मे आसानी होगी.
एक साल के लिये कैसे मिलेगी ये ऑफर :-
इस ऑफर के लिये आपको स्टूडेंट होना जरुरी है. Google Gemini AI के Page पर यह ऑफर उपलब्ध है. आप अपनी योग्यता के अनुसार अपने स्कूल, कॉलेज आदि की जानकारी दे सकते है.इस के लिये आप उम्र 18 या उससे ज्यादा होना जरुरी है.आपके सभी डॉक्युमेंट्स आपको जरूरत अनुसार अपलोड करने होंगे. इस प्रोसेस के बाद Google द्वारा आपके योग्यता के अनुसार आपको इस ऑफर का 12 Months के लिये बिलकुल फ्री ऍक्सेस मिलेगा.
नोट :- Google ये Offer सिर्फ 15 September 2025 तक दे रहा है. तो ध्यान रहे आपको Google Gemini AI Pro के लिये दिये हुए समय से पहिले ही Signup करना होगा.